शनिवार, 8 मई 2010

अपनी बात

बहुत दिनों से सोच रहा था कि एक ऐसा ब्‍लॉग बनाऊँ जिसमें जो भी जी करे लिखा जा सके। लेकिन उसके नाम को सोचने में अरसा गुजर गया। बहुत से नाम सर्च किए पर अनुपलब्‍धता की सूचना हर बार मिलते रही। फिर सोचा कि नाम में क्‍या रखा है। तो बलॉग का यूआरएल अपने ही नाम से रखते हुए अपनी बात नाम से एक ब्‍लॉग बना डाला। मेरा खेत खलियान ब्‍लॉग कभी आपने पढ़ा होगा तो आपसे परिचय पुराना है।

शिवनारायण

1 टिप्पणी:

  1. अपनी बात देखकर खुशी हुई। कुछ ताजा ताजा लिखकर डालो। शुभकामनाएं। और ये शब्‍द पुष्टिकरण हटाओ जी।

    जवाब देंहटाएं